सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
ये दस चीज़ें बिकाऊ नहीं - आलेख - सुषमा दीक्षित शुक्ला
शनिवार, अप्रैल 17, 2021
ज़िंदगी में हर चीज़ पैसे से नहीं खरीदी जा सकती।
बहुत सी ऐसी चीज़ें हैं जो पैसे से नहीं जा खरीदी जा सकती, उसमें 10 ऐसी मुख्य चीज़ें हैं जो पैसे से कदापि खरीदी नहीं जा सकती हैं। विश्वास, प्यार, सम्मान, ज्ञान, खुशी, हुनर, समय, स्वास्थ्य, संस्कार और अनुभव यह 10 ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें पैसों से नहीं खरीदा जा सकता।
विश्वास को आप कभी पैसों से नहीं खरीद सकते, विश्वास या भरोसा वक़्त के साथ लोगों के व्यवहार से पैदा होता है जिसे आप पैसे से नहीं खरीद सकते। एक बार भरोसा टूट जाए तो दोबारा वापस नहीं आता।
इसी तरह प्यार भी पैसे से नहीं खरीदा जा सकता।
आप कितने भी पैसे वाले क्यों ना हो किंतु आप प्यार को कभी नहीं खरीद सकते।
प्यार किसी भी तरह का हो सकता है माता-पिता, भाई-बहन, दोस्त, पत्नी, प्रेमी, प्रेमिका या बच्चों का प्यार।प्यार को दिल से महसूस किया जा सकता है ना कि खरीदा जा सकता है।
यदि प्यार पैसे से खरीदा जा सकता तो आज हर इंसान अपने प्यार के साथ जी रहा होता।
सम्मान भी नहीं खरीद सकते पैसों से, वह भी प्यार की तरह ही कमाना पड़ता है।
आपने देखा होगा कि लोग पैसे वालों का सामने बहुत सम्मान करते हैं लेकिन पीठ पीछे उनकी बुराई करते हैं।
सम्मान आपके काम का, आपकी योग्यता का और आपके व्यवहार का होता है। पैसों से तो सिर्फ चापलूसी मिलती है।
इस तरह ज्ञान को भी पैसों से आप नहीं खरीद सकते।
पैसों से आप महँगे कॉलेज में दाख़िला ले सकते हैं, महँगी पुस्तकें खरीद सकते हैं, किंतु ज्ञान तो मेहनत से पढ़कर ही प्राप्त करना पड़ेगा। कोई भी शिक्षक आपको पूरी लगन से पढ़ाएगा लेकिन ज्ञान के लिये मेहनत तो आपको ख़ुद ही करनी पड़ेगी।
खुशी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है जिसे पैसों से बिल्कुल नहीं खरीदा जा सकता।
पैसे आपके इर्द-गिर्द भीड़ इकट्ठी कर सकते हैं, लेकिन दिल का हाल पूछने वाला सच्चा दोस्त या सुख दुःख में साथ देने वाला सच्ची खुशियाँ देने वाला परिवार पैसों से नहीं खरीद सकते।
योग्यता या हुनर भी ऐसी चीज़ है जिसे हम पैसे से नहीं खरीद सकते।
हम दुनिया की सारी दौलत ख़र्च करें तो भी योग्यता नहीं खरीद सकते।
आपके पास चाहे कुबेर का ख़ज़ाना हो, लेकिन आप मुंशी प्रेमचंद, सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसी योग्यता नहीं खरीद सकते।
समय भी इनमें से एक है जिसे पैसों से नही खरीद सकते।
सभी के पास एक निश्चित समय में अपनी पूरी ज़िंदगी जीना होता है अपने सपने पूरे करने होते हैं क्योंकि आप समय को खरीद नहीं सकते। कितना भी धन हो आप गुज़रा हुआ समय कभी वापस नहीं ला सकता।
इसी प्रकार स्वास्थ्य भी हमारे जीवन की बहुमूल्य चीज़ है जिसे पैसों से नहीं खरीदा जा सकता। महँगा इलाज ज़रूर करवा सकते हैं मगर अच्छा स्वास्थ्य पैसे से नहीं कर सकते।
संस्कार भी नही खरीद सकते पैसों से। संस्कार एक ऐसी चीज़ है जिसका आपके हाव-भाव, वाणी और आचरण से पता चलता है।
इसी प्रकार अनुभव को भी हम पैसे से नहीं खरीद सकते।आपके पास चाहे जितने पैसे हैं लेकिन अनुभव के लिए समय तो लगेगा ही इसे एक दिन में हासिल नहीं किया जा सकता। अनुभव पैसे से नहीं खरीदा जा सकता।
कुल मिलाकर इतना कह सकते हैं कि जीवन में बहुमूल्य चीजें वास्तव में मुफ्त ही मिलती है।
हमें यह पता नहीं चलता कि हमारे आसपास प्यार, परिवार, मित्र जो कि पैसे से ज़्यादा अहमियत रखते हैं सब मुफ़्त में ही परमात्मा ने दिए हैं।
जब हम वास्तव में इसका विश्लेषण करते हैं तो हमें पता चलता है कि वास्तव में जीवन की सबसे बेहतरीन चीज़ें मुफ़्त ही मिलती हैं, जिन्हें आप पैसे से नहीं खरीद सकते।
धन बस भौतिकवादी चीज़ों को खरीद सकता है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर