डॉ. अवधेश कुमार अवध - गुवाहाटी (असम)
नारी-रक्षा के सही मायने - कविता - डॉ. अवधेश कुमार अवध
गुरुवार, मार्च 18, 2021
एक बात बतलाओ मुझको नरता के संवाहक।
रक्षा करने में नारी के लगे हुए हो नाहक।
फिर भी नारी नहीं सुरक्षित घर हो या हो बाहर।
एक बार बस बंध छोड़ दो ले लेगी अपना हक़।।
कहीं बाँधते हो सुहाग बन उसकी आज़ादी को।
पिता भ्रात बन बोझ सरिस ही फेंक दिए शादी को।
जिसको जन्माया पाला वह पूत नहीं कुछ कम है।
रक्षा के पर्दे में लाता हर पल बरबादी को।।
रक्षक बन नारी को करता नर ही दुर्बल जग में।
क़दम क़दम पर बोध कराता बाहर भीतर मग में।
यदि नाना सा मित्र और ताट्या सा गुरु नर होता।
हर नारी लक्ष्मीबाई बन अरि को रखती पग में।।
फिर रक्षा का सूत्र जहाँ में सच्चा आशय पाता।
चुटकी भर सिंदूर माँग में लगकर के इतराता।
पिता पुत्र भी ख़ुशियाँ पाकर फूले नहीं समाते।
नारी के हाथों समाज का परचम नभ फहराता।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर