अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी" - गुवाहाटी (असम)
जंगल - कविता - अवनीत कौर "दीपाली सोढ़ी"
गुरुवार, मार्च 25, 2021
मन गहरा, घना जंगल समान,
गुमशुदा है, इस जंगल में बहुत अरमान।
मीलो के हैं फ़ासले,
मेरे और इसके दरमियान।
बहुत सी उमीदों के मीनार,
किया मन जंगल में निर्माण।
ढह गई सब उमीदें
दफ़न हुए सब अरमान।
चारों और फैली ख़ामोशी,
मन जंगल में मचा रुदान।
आस्तित्व का जब हुआ अपमान।।
अनसुलझे, अनकहे, अनेकों राज़,
हर राज़ ने गिराई गाज।
मन जंगल में आग लगाए अल्फ़ाज़,
जंगल को देखें या देखें समाज।
चारों और जंगली गिद्ध और बाज,
न ख़त्म होने वाले हैं इतराज़।
कब होगा शांति का आग़ाज़?
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर