अंकुर सिंह - चंदवक, जौनपुर (उत्तर प्रदेश)
पायल - कविता - अंकुर सिंह
बुधवार, फ़रवरी 03, 2021
छम-छम कर पायल छमकें,
धक-धक करके दिल धड़के।
तेरे पैरों की पैंजनी जब बाजें,
तेरे यौवन चमक-चमक चमके।।
तेरे मांथे की बिंदी, पैरों के पायल,
तेरा रंग रूप करते मुझको घायल।
नाक की नथुनी, माथे की सिंदूर
बना देती मुझे तेरी यवन का कायल।।
तेरी पायल की झम-झम सुन,
हो जाता सजनी मैं मदहोश।
तेरी सौंदर्य का क्या तारीफ करूँ,
नहीं है तेरे सौन्दर्य पर शब्दकोश।।
तेरे मांग का सिंदूर, गले का मंगलसूत्र,
बढ़ाता मेरे जीवन का आधार-सूत्र।
जब तुम संस्कारों से संवरती हो,
सच कहूँ चाँद सी निखरती हों।।
तेरे पायल की छम-छम,
तेरी चूड़ियों की छन-छन।
ओह मेरी सजनी,
सुन दौंडा आऊँ मैं हरदम।।
तेरे पैरों के बजतें पायल,
कर देते मुझको घायल।
तेरी प्रेममय यादें,
हैं मुझे खूब सतातें।।
सजनी तेरे पैरों के ये पायल,
दिल को मेरे लगते मनभावन।
सुन पायल की झम-झम,
हर मौसम लगता मुझको सावन।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर