प्रहलाद मंडल - कसवा गोड्डा, गोड्डा (झारखंड)
भुला नहीं जाता वो दिन यार - कविता - प्रहलाद मंडल
सोमवार, फ़रवरी 15, 2021
हँसते मुस्कुराते उस बस की आवाज़ें,
किसी की नज़रों में गढ़ गए थें।
अनजाने में आकर दुश्मनों नें,
पीठ पीछे वार किए थे।
शांति फैली हुई थी यहाँ मेरे,
दुश्मनों के यहाँ शोर हो रहे थे।
ये कम दिन वाली फरवरी भी,
आधे में ही ख़त्म लग रहें थे।
भुला नहीं जाता वो दिन यार,
जब हमने तिरंगे से लिपटी हुई
बहुत सारे हीरे खोए थे।
मेरे मिट्टी की हीरे का पता,
यहीं के किसी ने दी होगी।
वरना दुश्मनों की क्या मजाल,
जो भारत के वीरों को छू लेगी।
पीठ पीछे वो वार करके,
ख़ुद को बड़ा सम्राट समझते होंगे।
देश में रहकर जिसने गद्दारी की है,
वो कितने बेशर्म रहे होंगे।
किसी ने पापा, किसी ने बेटा, किसी ने भाई
तो किसी ने अपने नये सुहाग को खोए थे।
और हमने तो कई वीर खोए थे।
भुला नहीं जाता वो दिन यार,
जब हमने तिरंगे में लिपटी हुई
बहुत सारे हीरे को खोए थे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर