मनजीत भोला - कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
अभी कल की बात है - ग़ज़ल - मनजीत भोला
शनिवार, फ़रवरी 13, 2021
पीते न थे वो हाफ़ अभी कल की बात है,
आता नज़र था साफ़ अभी कल की बात है।
शामिल सबा में थी यहाँ खुशबू अजान की,
कोई न था ख़िलाफ़ अभी कल की बात है।
बारह खड़ी के साथ में वालिद ज़नाब के,
पढ़ते थे काफ़ गाफ अभी कल की बात है।
मंटो की बू के साथ अदालत में जो गया,
आपा तेरा लिहाफ़ अभी कल की बात है।
शाना किसी का हो गया तकिया जो रात में,
पाया नहीं ग़िलाफ़ अभी कल की बात है।
मकतब के दर खुले हुए थे सबके वास्ते,
थी फीस भी मुआफ़ अभी कल की बात है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर