समुन्द्र सिंह पंवार - रोहतक (हरियाणा)
पुराने संस्कार - लघुकथा - समुन्द्र सिंह पंवार
शुक्रवार, जनवरी 22, 2021
दादी जी के चेहरे की दिनों दिन बढ़ती चमक देख कर सब घर वाले हैरान हैं पर समझ नहीं पा रहे हैं और ना ही पूछने की हिम्मत कर पा रहे हैं। क्योंकि उनकी तुनक मिज़ाजी से सब डरते हैं ज़रा सा कोई मज़ाक में ही छेड़ भर दे फिर देखो कैसे बरस पड़ती हैं।
बरसे भी क्यों ना क्योंकि उनके मन का काम कोई करता ही नहीं। थक गई हैं समझा - समझा कर पर नई पीढी के बच्चे हैं। कहाँ समझते हैं, जमाना कितना बदल भी तो गया है और अगर उसकी ताल में ताल मिलाकर चलना है तो उसके जैसा ही करना होगा। पर ये पुराने लोग तो अपनी तरह से ही रहेंगे। और यही वजह है आपस में मनमुटाव की।
आज की पीढ़ी पुराने लोगों का अनुसरण नहीं करती और करे भी कैसे दोनों की दिनचर्या और रहन-सहन में ज़मीन-आसमान का अंतर जो है। पर छोटी को क्या वो तो अभी छोटी है
तो दादी से पूछ बैठी - दादी-दादी पहले तुम बडी चिड़चिड़ी रहती थी। पर आज कल बड़ा खुश रहती हो। क्या बात है ? वो पूछ रही थी और बाकी सदस्य कान लगाकर सुन रहे थे।
इस पर दादी ने कहा - अरे बिटिया बात ऐसी है कि माना कोरोना जैसी विश्व महामारी ने सबको आर्थिक रूप से तोड़कर रख दिया। पर लोगों को परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी दिया और सबसे बड़ी बात कि पुराने संस्कार वापस आ गए। जैसे नमस्ते करना, बाहर से आकर जूता चप्पल एक कोने में रखना, हाथ पैर मुँह धोना, कपड़े बदलना आदि।
इसलिए मैं बहुत खुश हूँ।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर