रमाकांत सोनी - झुंझुनू (राजस्थान)
भारत के वीर सिपाही - कविता - रमाकांत सोनी
बुधवार, जनवरी 27, 2021
भारत के वीर सिपाही,
सरहद के सजग सेनानी,
मातृभूमि पर न्योछावर,
जो देते अपनी ज़िन्दगानी।
गोला बारूद भाषा पढ़ते,
देशप्रेम में रहते मतवाले,
अटल सदा सीमा पर रहते,
सरहद के वो रखवाले।
विषदन्तो को तोड़ अरि के,
रण में कौशल दिखलाते,
सीना ताने सीमा पर जो,
तूफ़ानों से भिड़ जाते।
भुजदंडो को उखाड़ फेंक,
बैरी के छक्के छुड़ा देते,
नैन दिखाने वाले अरि को,
वो नाकों चने चबा देते।
बाधाओं से भिड़ने वाले,
सैलाबों में गोते लगाते हैं,
देशप्रेम से भरे वीर रण में,
दुश्मन पर भारी होते हैं।
जय हिंद का नारा गाते,
वंदे मातरम गान जहाँ,
जन्मभूमि पर मर मिटने का,
जज़्बा और बलिदान वहाँ।
रग रग में रक्त मचलता,
रणभूमि के राही में,
वतन प्रेम की भरी भावना,
भारत के वीर सिपाही में।
भारत माँ के श्री चरणों में,
जो शीश अर्पण किया करते हैं,
अमर सपूत वो भारतमाता के,
सदा शान से जिया करते है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर