कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी - सहआदतगंज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
भावों का सागर हिंदी - कविता - कवि कुमार प्रिंस रस्तोगी
सोमवार, जनवरी 11, 2021
भावों का सागर है हिंदी
सागर में डुबकी लगा जाओ
तुम गीत नया फिर गा जाओ,
सरसों के खेतों में जब तुम
मिल जाती हो धीरे से
पीली किरणें लहराती हैं
मनभावन की सारी बतिया
वो गीत नए दोहराती हैं।
अरहर के खेतों में
नीम की निमकौरी में
और पलाश के पत्तों में,
जब हवा डोलती है सरपट
पीपल संगीत बजाता है
तुम्हें पास वो लाता है।
मनभावन के सागर में
हिंदी ही पास बुलाती है
संगीत नये दोहराती है,
भावों का सागर है हिंदी
तुमको फिर पास बुलाती है।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos