नौशीन परवीन - रायपुर (छत्तीसगढ़)
मेरी प्यारी पुस्तक - कविता - नौशीन परवीन
बुधवार, दिसंबर 23, 2020
तू न होती तो
शायद, मेरी दुनियाँ न होती।
कभी बिस्तर पर आराम से
लेटे-लेटे तुझसे बाते मैं करतीं,
तो कभी सोफे पर बैठ कर
तुझको पढ़ा मैं करतीं।
मेरी पुस्तक
तू ना होती तो
मैं ना होती।
कभी माँ के आँचल से लगकर
तो, कभी उसके आँचल से
आँख-मिचौली कर पढ़ती,
झुले पर बैठे प्रकृति के बीच
सुन कोयल की मीठी बोली
मैं पढ़ती तुझे, मेरी प्यारी पुस्तक
तू न होती तो मैं न होती।
मेरे अकेलेपन को दूर कर
मन को बहलाने का सहारा हैं तू,
मेरी प्यारी पुस्तक, तू न होती तो
शायद मेरी दुनियाँ न होती।
सारे ग़मों से दूर
मैं तुझमें खो जाती हूँ,
और खुशियों के बादल से
घिर जाती हूँ।
मेरी प्यारी पुस्तक, तू न होती
तो शायद मेरी दुनियाँ न होती।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर