सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
मोहब्बत की लौ - ग़ज़ल - सुषमा दीक्षित शुक्ला
बुधवार, दिसंबर 02, 2020
मोहब्बत की लौ थी जलाई गई।
जो दीवानगी तक निभायी गई।
वफ़ा ए मोहब्बत में हद से गुजरना।
इबादत के माफिक अदायी गयी।
कभी रात दिन तेरी राहों का तकना।
न यादें कभी वो भुलाई गईं।
दरख्तों के साए में छुप छुप के मिलना।
वो रूहों में रूहें समायी गईं।
मोहब्बत भरे उन तुम्हारे खतों से।
थी चुप चुप के रातें बिताई गईं।
कभी बाग में मेरे गेसू सजाना ।
थी रस्में मोहब्बत जताई गयी।
बड़ी होती मुश्किल ये राहे मोहब्बत।
मगर सुष ये दिल से सजाई गई।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर