कानाराम पारीक "कल्याण" - साँचौर, जालोर (राजस्थान)
शब-ए-ग़म - कविता - कानाराम पारीक "कल्याण"
बुधवार, नवंबर 04, 2020
मुझसे रूठकर तुम यूँ चले गये,
मानो तन को जिंदा लाश बना गये।
सारी तमन्नाएं मेरी दफ़न हो गयी,
मेरी क़िस्मत शब-ए-ग़म बन गयी।
दिल की धड़कनें मैं सुनाऊँ किसे?
दिल-ए-हाल मैं बताऊँ किसे?
मानो मेरे तन से भाप निकल रही,
मेरी क़िस्मत शब-ए-ग़म बन गयी।
कंपकंपाती ठंड में भी तपन बहुत,
मानो अंगीठी की अंगार बन गयी।
दिल-ए-दाह गर्म रजाई बन रही,
मेरी क़िस्मत शब-ए-ग़म बन गयी।
सिमट गया सार चैन-ओ-अमन,
उजड़ गया मेरा संवरा हुआ चमन।
मानो मेरे दिल पर आरी चल गयी,
मेरी क़िस्मत शब-ए-ग़म बन गयी।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos