माहिरा गौहर - नवादा (बिहार)
मैं मजदूर हूँ - कविता - माहिरा गौहर
बुधवार, नवंबर 18, 2020
कभी निकले थे जो
गाँव से शहर की ओर
रोटी की तलाश में
वो रोटी के टुकड़े पटरियों पर मिले
राह तक ते उस खाने वाले की आस में
क्या उन्हें कुचल गई भूख
या घर लौटने के धुंधले सपने
छोड़ा था जो घर और परिवार
उनकी भूख मिटाने के लिए
वह इंसान ही मिट गया
दोबारा उनके पास जाने के लिए
कोई पूछे उनसे कि
बताओ किस का कुसूर है।
तो आँसुओं से भरी आँखें
और थरथराते लब कहते हैं।
मैं एक मजदूर हूँ साहिब
बस इतना मेरा कुसूर है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर