पुनेश समदर्शी - मारहरा, एटा (उत्तर प्रदेश)
मानवता - कविता - पुनेश समदर्शी
बुधवार, नवंबर 18, 2020
काश! ऐसा कोई जतन हो जाये,
जाति-धर्म का पतन हो जाये।
फिर ना रहे आपस में भेदभाव,
सारे जहाँ का एक वतन हो जाये।
सभी में हो अपनेपन का भाव,
अपना-पराया सब खत्म हो जाये।
जाना सभी को है एक दिन यहाँ,
लालच में न ईमान खतम हो जाये।
सबक यही है जिंदगी का बन्दे,
सबका भला तेरा करम हो जाये।
ये दौलत, बंग्ला, गाड़ी सब मेरे हैं,
तुझको न ये झूठा भ्रम हो जाये।
नंगा आया था, नंगा ही जायेगा,
मानवता ही तेरा धरम हो जाये।
काश ऐसा कोई जतन हो जाये,
जाति-धर्म का...
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर