शेखर कुमार रंजन - बेलसंड, सीतामढ़ी (बिहार)
मैं और तुम - कविता - शेखर कुमार रंजन
सोमवार, नवंबर 09, 2020
मैं और तुम कभी हम ना हो पायेंगे
सपने हमारी कभी पूरे न हो पायेंगे
प्यार भरी गीत संग हम नहीं गायेंगे
आप हो अमीर हम अमीर हो ना पायेंगे।
आप करती ब्रश घर पर हम दातुन ही कर पायेंगे
नाश्ते में आप ब्रेड आमलेट बड़ी चाव से खायेंगे
हम तो बासी खाने को भी गर्म कर खा जायेंगे
मै और तुम इसीलिए हम ना हो पायेंगे।
आप पर्दा इस्त्री करके दरवाजे पर लगायेंगे
फटा हुआ चादर ही अपना पर्दा बन जायेंगे
आपके रिश्तेदार तब मज़ाक मेरा उड़ायेंगे
मैं और तुम इसीलिए हम हो ना पायेंगे।
आप कपड़े रोज इस्त्री करके ही पहनेंगे
मेरे कपड़े तो तकिये के नीचे इस्त्री होंगे
इस तरह हमदोनों के मेल नहीं खायेंगे
मैं और तुम इसीलिए हम हो ना पायेंगे।
आप अंग्रेजी स्कूल में पढ़ी अंग्रेजी ही बोलेंगे
हम हिंदी माध्यम वाले खुद में हिंदी घोलेंगे
सोने को गद्देदार बिस्तर आप पलंग पर खोजेंगे
हमें क्या हम तो अखड़ा चटाई पर भी सो लेंगे।
मैं और तुम कभी हम ना हो पायेंगे
सपने हमारी कभी पूरे ना हो पायेंगे
प्यार भरी गीत संग हम नहीं गायेंगे
आप हो अमीर हम अमीर हो ना पायेंगे।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर