प्रेम राम मेघवाल - जोधपुर (राजस्थान)
कोरोना - कविता - प्रेम राम मेघवाल
गुरुवार, नवंबर 19, 2020
मुँह पर मास्क रखेंगे
हाथो को सेनीटाइज करेंगे।।
कोरोना अभी हारा नहीं
इससे हम और लड़ेंगे ।।
ना आए भविष्य मै ऐसी आफत
हम सोशल डिस्टेंस रखेंगे ।।
कोरोना ने दिए है कहीं जख्म
हम ये कभी ना भूलेंगे।।
इसने ली है हजारों जानें
इसे लाखो में ना जाने देंगे।।
कोरोना खा गया सामाजिक सौहार्द
ये हम कभी ना भूलेंगे।।
हम उठेंगे और फिर से लड़ेंगे
भारत को विश्व गुरु बनाएंगे
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर