प्रेम राम मेघवाल - जोधपुर (राजस्थान)
कोरोना - कविता - प्रेम राम मेघवाल
गुरुवार, नवंबर 19, 2020
मुँह पर मास्क रखेंगे
हाथो को सेनीटाइज करेंगे।।
कोरोना अभी हारा नहीं
इससे हम और लड़ेंगे ।।
ना आए भविष्य मै ऐसी आफत
हम सोशल डिस्टेंस रखेंगे ।।
कोरोना ने दिए है कहीं जख्म
हम ये कभी ना भूलेंगे।।
इसने ली है हजारों जानें
इसे लाखो में ना जाने देंगे।।
कोरोना खा गया सामाजिक सौहार्द
ये हम कभी ना भूलेंगे।।
हम उठेंगे और फिर से लड़ेंगे
भारत को विश्व गुरु बनाएंगे
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos