सूर्य मणि दूबे "सूर्य" - गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
भूख मरने का इन्तज़ार करते हैं - कविता - सूर्य मणि दूबे "सूर्य"
गुरुवार, नवंबर 05, 2020
तुम इन्तजार भूख लगने का करते हो
और वो भूख मरने का इन्तज़ार करते हैं
गरीबी इक गुनाह है, वो ऐतबार करते हैं
भूखी माँ दूध पिलाती बन हड्डी का ढांचा
नंगे पैर भूखे कटीली बेर आहार करते है
और वो भूख मरने का इन्तज़ार करते हैं।।
रोटी का निवाला दिखा अक्सर ललचाते
भूखे हिरण-शावकों का शिकार करते हैं
सरकारी कागजों में सब मिल जाता है
सच्चाई से लोग क्यों इन्कार करते हैं
गरीबों के अरमानों को तार-तार करते हैं
और वो भूख मरने का इन्तज़ार करते हैं।।
कोटेदार की मनमानी, जिम्मेदार ही
आखिर बन मगरमच्छ हिस्सेदार बनते हैं
नगर और ग्राम विकास का ठेका लेकर
सब मिल बांट के भ्रष्टाचार करते है
उनके सपनों पर फिर से प्रहार करते हैं
और वो भूख मरने का इन्तज़ार करते हैं।।
उनकी झुग्गी में तो फव्वारे लगे है
बादल बूंदें बन उनके बदन पर गिरते हैं
रिमझिम बूदें टूटे बर्तनों में गिरकर रात भर
नये संगीत का अविष्कार करते हैं
तैरते बर्तन भी प्यारी झंकार करते है
और वो भूख मरने का इन्तज़ार करते हैं।।
पैरों में घाव, बदन पर फोड़े, फटी कमीज
बांह बटोरे, सारे दर्द दरकिनार करते हैं
उनकी झुग्गी पक्के मकान में बदले नहीं
ताकतवर बस अपने घरबार भरते है
तूम्हे तो अच्छे बुरे स्वाद की फिक्र है
और वो भूख मरने का इन्तज़ार करते हैं।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर