आर एस आघात - अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
१८५७ की क्रांति - कविता - आर एस आघात
सोमवार, नवंबर 30, 2020
अत्याचार अत्यधिक बढ़ गए,
सत्ता-शासन के अधिकार छिने थे,
मिले कुँवर जी, नाना ओर तात्यां,
1857 की क्रांति का आगाज़ किया।
एक तरफ़ से झाँसी की रानी और झलकारी,
लखनऊ से बेग़म हज़रत महल थी,
मेरठ से धनसिंह गुर्जर ने
बिजनौर में बख़्त खान ने आगाज़ किया।
झाँसी हड़प ली हड़प नीति से,
नाना से भी बिठूर गया था,
मिले सभी जब ग्वालियर में,
अंग्रेज मित्र सिंधिया को अपदस्थ किया।
जगदीशपुर में कुँवर जी ने,
अपनी बाजू गँवाई थी,
बिठूर हारकर नाना ने,
नेपाली जंगल में वास किया।
कुछ ग़द्दार बने अपने,
गोरों का साथ दिया था,
झाँसी, लखनऊ, मेरठ, दिल्ली ने,
अपने लालों का बलिदान दिया।
जन-जन तक आवाज़ पहुँचाई,
वो योद्धा वीर शहीद कहलाये थे,
गोरों से आज़ादी पाने को दिल्ली ने,
असंख्य मिर्जाओं को कुर्बान किया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर