रोहित गुस्ताख़ - दतिया (मध्य प्रदेश)
मुहब्बत से - ग़ज़ल - रोहित गुस्ताख़
सोमवार, नवंबर 09, 2020
जबसे बोला उसने हाय मुहब्बत से
ली फिर दीवानों की राय मुहब्बत से
आते देख छुपा करती थी जो लड़की
उसने आज पिलाई चाय मुहब्बत से
बात लबों तक दिल की लायेगी इक दिन
हँसकर मुझको बोला बाय मुहब्बत से
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos