हम तुम्हे सिखा देंगे - ग़ज़ल - दिलशेर "दिल"

हमको एक मौक़ा दो, हम तुम्हे बता देंगे। 
प्यार कैसे करते हैं, हम तुम्हे सिखा देंगे।।

अपने सारे ग़म दे दो, मेरी हर खुशी ले लो, 
हँस के तुम जो देखोगे, हम भी मुस्कुरा देंगे।।

याद कितना करते हैं, 'तुमको' ये नहीं पूछो। 
आ के सीने से लग जा, धड़कनें सुना देंगे।।

सोने ही नहीं देती, तेरी याद रातों में,
तेरी बाहों में एक दिन, दुनिया को भुला देंगे।।

देखिये फ़क़त इतना, तुमसे चाहता है "दिल"
इश्क हमसे तुम करना, जान हम लुटा देंगे।।

दिलशेर "दिल" - दतिया (मध्य प्रदेश)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos