कुन्दन पाटिल - देवास (मध्य प्रदेश)
पछतावा था - कविता - कुन्दन पाटिल
गुरुवार, अक्तूबर 29, 2020
प्रेम का भुत
जब उतरा था
कुछ कुछ होश
मुझे आया था
कुछ समझ भी
मेरी तब बढ़ी थी
यह तो प्रेम नहीं!
मुझे ऐसा लगा था
वासना लालसा का
आकर्षण मात्र था
किंतु तब तक तो
देर हो चुकी थी
सब कुछ मेरा
लुट चुका था
सम्भलने का वक्त भी
नही बचा था
कुछ यदी था तो बस
घोर पछतावा था।।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos