शिवम् यादव "हरफनमौला" - लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)
मैं भी कवि बनूँगा - कविता - शिवम् यादव "हरफनमौला"
गुरुवार, अक्तूबर 29, 2020
एक दिन मैं भी भारत की उभरती छवि बनूँगा।
कवि बनूँगा, कवि बनूँगा, मैं भी कवि बनूँगा।।
आज से अपने लक्ष्य के पथ पर,
चलना हमने ठान लिया है।
दूसरों के सहारे पर टिकने के,
उत्तर को हमने जान लिया है।
गुरु (कलम) को छोड़कर नहीं ज़रूरत है इस दुनिया कि,
क्योंकि आज हमने खुद से,
आत्मनिर्भर बनने का ज्ञान लिया है।
मैं कहता हूँ कि, एक दिन मैं भी भारत की उभरती छवि बनूँगा।
कवि बनूँगा कवि बनूँगा मैं भी कवि बनूँगा।।
ऐ पथ पर आने वाली बाधाओं,
तुम ऊंची हो या नीची हो।
मैं करूँगा सामना डटकर के,
तुम आधी हो या समूची हो।
अाज हमने सौगंध यूं खा ली है,
कि पीछे नहीं हटेंगे हम।
भले ही डूब जाएं पर तेरी,
बहती दरिया को पार करेंगे हम।
अभी आग सा जल कर के,
एक दिन चमकता रवि बनूँगा।
कवि बनूँगा, कवि बनूँगा, मैं भी कवि बनूँगा।।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर