रमेश चंद्र वाजपेयी - करैरा, शिवपुरी (मध्य प्रदेश)
मुझे मत कहना - कविता - रमेश चंद्र वाजपेयी
बुधवार, अक्तूबर 28, 2020
मेरा बालक
मुझसे कहने लगा
पापा मुझे राम
मत कहना
क्योंकि मैं
किसी धोबी
के कहने से
अपनी पत्नी को
नही त्यागूँगा।
पापा मुझे
शिवशंकर
भी मत कहना
क्योंकि मैं
अपनी पत्नी को
हवन कुण्ड में
जलते नही
देख सकता।
पापा मुझे
ब्रम्हा भी मत
कहना क्योंकि
अनाचारी को
विश्व वेता का
खिताब नहीं
जीतूंगा।
पापा मुझे
विष्णु भी
मत कहना
क्योंकि
समानता का
भाव त्याग कर
पत्नी से पैर
नही दववाऊंगा।
पापा मैं तो एक
इंसान हूँ
इंसान ही
रहने देना।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos