भागचन्द मीणा - बून्दी (राजस्थान)
वहशी मानव - कविता - भागचन्द मीणा
बुधवार, अक्तूबर 28, 2020
कहते हैं आदित्य मनुज तुम,
कौन राह पर निकले हो
बदल चुके हो अन्धकार में,
असुर राह पर निकले हो।
लालच में अंधे हो कर तुम,
खुद को कितना बदल चुके हो
पूर्वज सभी सोचते होंगें,
तुम कितने वहसी निकले हो।
मर्यादा कर छिन्न-भिन्न,
तुम मानवता को भुला चुके हो
अंहकार हवस के चलते,
अपनों के दुश्मन निकले हो।
धर्म ग्रंथों में वर्णित,
सबको को भुला गए हो
पढ़े लिखे कहलाने वाले,
तुम कितने अनपढ़ निकले हो।
मौत सजा छोटी है,
मानव कृत्य तुम जो करते हो
बतलाओ तुम अपने मुंह से,
तुम कितने बदतर निकले हो।
आत्मा की शांति के लिए,
पिंड दान जो करते हो
पर अपनी मनमानी से तुम,
संस्कृति पिंडदान करने निकले हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर