सुधीर श्रीवास्तव - बड़गाँव, गोण्डा (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल - कविता - सुधीर श्रीवास्तव
गुरुवार, अक्तूबर 01, 2020
मोबाइल जीवन का
अभिन्न अंग बन गया है,
ऐसे लगता है इसके बिना
जीवन में रखा ही क्या है?
मोबाइल जन की जरूरत है,
इसके बिना जीने की
अब न कोई सूरत है।
मोबाइल हमारी दिनचर्या का
हिस्सा हो गया है,
इसके बिना अब जीवन
मात्र किस्सा भर हो गया है।
ये सच है कि मोबाइल
हम सबकी जरूरत है
परंतु ध्यान रहे
सिक्के का दूसरा पहलू भी है,
इसके बहुत सारे
नकारात्मक पक्ष भी हैं।
यदि हम इसका उपयोग
जरूरत के हिसाब से करेंगे
तब तक तो सब ठीक है,
मगर यदि हमनें नशे की तरह
आदत बनाने की कोशिशें की
तो बहुत खतरनाक भी है।
कहा भी जाता है
अधिकता हर चीज की बुरी होती है,
फिर भला मोबाइल
कहाँ इससे बच सकती है।
इसलिए मोबाइल का भी सम्मान करो,
इसकी जरूरत समझो, उपयोग करो,
मगर मोबाइल के गुलाम न बनो
इससे बचकर रहो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर