यह मेरी हसरत है - कविता - अतुल पाठक

जीवन में मन चाहे रंग भर सकूँ
यह मेरी हसरत है

खुशी प्यार बेशुमार लुटा सकूँ 
यह मेरी हसरत है

सब के चेहरे पे हँसी मुस्कान ला सकूँ
यह मेरी हसरत है

अपनी ज़िन्दगी में एक अच्छा इंसान बन सकूँ
यह मेरी हसरत है

सारी रात जुगनू की चाहत में
सितारों की सजी महफ़िल में
अरमानों की बाहों में रह सकूँ
यह मेरी हसरत है

दिल के खजाने में नाकाम ख़्वाहिशों को
मेरी हसरत नाम दे सकूँ
यह मेरी हसरत है

अतुल पाठक - जनपद हाथरस - (उत्तर प्रदेश)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos