सलाम कोरोना महायोद्धा - कविता - मधुस्मिता सेनापति

एक महामारी ने आज,
समग्र विश्व में भूचाल मचाया,
जीना आज हुआ मुश्किल,
सुप्त को  उसने आज जागना सिखाया....!!

पूरे विश्व के बचाव के लिए,
सामने आए कितने वह महापुरुष,
पुलिस से लेकर डॉक्टर तक,
नर्स से लेकर पत्रकार तक......!!

आज सलामी देता है,
यह मानव समाज उन्हें,
जो आपने पल-पल क्षण हमें दिए,
समग्र मानव समाज के बचाव के लिए....!!

मधुस्मिता सेनापति - भुवनेश्वर (ओडिशा)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos