रोम रोम मे शिव हैं जिनके - गीत - सुषमा दीक्षित शुक्ला


रोम रोम में शिव हैं जिनके ,
विष पिया करते हैं ।

दुख दर्द जला क्या पाएगा ,
जो अंगारों से सजते हैं ।

मां सती बिछड़कर जब शिव से,
सन्ताप अग्नि में समा गई।

प्रायश्चित पूरा होते ही ,
फिर मिलन हुआ जब उमा हुई।

सागर मंथन का गरल पान ,
देवों को अमृत सौंप दिया ।

सोने की नगरी रावण को
खुद पर्वत पर्वत  वास किया।

सारे जग को देखे वैभव ,
पर खुद वो भस्म रमाते हैं।

वो महाकाल,वो शिव शंकर,
वो भोलेनाथ कहाते हैं ।

सच्ची निष्ठा के बलबूते,
शिव शंकर का अनुराग मिले ।

फिर उनका तांडव  क्रुद्ध रूप,
भोले भाले शिव  में बदले ।

कुछ विधि का लिखा हुआ,
होता,कुछ कर्मो का   फल होता ।

सब दुख भूलो शिव भक्त बनो,
वही है सबके परमपिता ।

रोम रोम में शिव है जिनके ,
विष वहीपिया करते हैं ।

दुख दर्द जला क्या पाएगा,
जो अंगारों से सजते हैं।

सुषमा दीक्षित शुक्ला
राजाजीपुरम , लखनऊ (उ०प्र०)


Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos