हम भारत के नन्हे बालक - बाल कविता - सुषमा दीक्षित शुक्ला


हम भारत के नन्हे बालक,
दुनिया को दिखलाएंगे ।

मेरा भारत  मेरा गौरव 
,साबित  करते  जाएंगे ।

मात पिता औ गुरु की आज्ञा,
पूरी  करते  जाएंगे ।

अच्छे काम करेंगे नित ही,
सेवा  करते  जाएंगे ।

पाठ पढ़ेंगे ध्यान लगाकर ,
शिक्षा को  अपनाएंगे।

नहीं डरेंगे कभी किसी से ,
जग में  शीश  उठाएंगे ।

साफ-सफाई रोज करेंगे ,
सुन्दर  वृक्ष  उगाएंगे ।

 कभी किसी को दुख ना देंगे,
 गुरु  का  मान  बढ़ाएंगे ।

हम भारत के नन्हे बालक ,
दुनिया  को  दिखलाएंगे ,

मेरा  भारत मेरा  गौरव ,
साबित  करते  जाएंगे ।

सुषमा दीक्षित शुक्ला

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos