इस बेगानी सी दुनियां में ,
तुम्हारा वो अपनापन ।
तुम्हें बस महसूस करना ,
हमारे हर तरफ है जो ये ,
तुम्हारे प्यार का अनन्त पहरा ।
अब एक अपनी कहानी ,
जिसके तुम राजा मैं रानी ।
उस कोरे अनन्त क्षितिज पर ,
तुमसे मिलना होगा अब मुझे ,
कभी भी जुदा न होने के लिए ,
याद रखी जायेगी,
एक खूबसूरत कहानी ,
जिसके तुम राजा मैं रानी ।
सुषमा दीक्षित शुक्लाराजाजीपुरम लखनऊ (उ०प्र०)