देश मे आत्मनिर्भरता का मतलब - लेख - सुनील श्री


आज कल इस विपदा के घड़ी में एक बहुत ही अच्छी बात सामने निकलकर आयी है, वो है देश को  आत्मनिर्भरता पे जोड़ देना जिसमें खुद के स्वदेशी ब्रांड को बढ़ावा देना, लोकल ब्रांड का इस्तेमाल करना और उसको बड़े ब्रांड के रूप में उभारना देश में।

मेरे नजर में एक और बाते सामने निकल कर आती है  देश में आत्मनिर्भरता को लेकर जो है.....
आत्मनिर्भर का मतलब यह नही है की "I -phone" जैसे ब्रांड की जगह "Lava" का फोन इस्तेमाल शुरु कर देना, आप इस्तेमाल कीजिये अच्छी बात है पर क्या हम इस ब्रांड के फ़ोन को "I -phone" जैसा फ़ोन नहीं बना सकते ताकि अपने देश को "I -phone" जैसे ब्रांड की सुविधा खुद के स्वदेशी ब्रांड में मिल सके और हमारे देश के साथ-साथ और भी देश इसको इस्तेमाल करने की सोचें ।
इसका मतलब है "I-Phone" जैसे ही या उससे भी अच्छा फ़ोन का निर्माण करने की क्षमता विकसित करना अपने देश में। 

आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है की तुरन्त "BMW" जैसे ब्रांड का त्याग कर "Maruti" पर आ जाना।
इसका मतलब है "BMW' के जैसे ही गाड़ी हमारे देश के इंजीनियर खुद विकसित कर सकें, ताकि हमारे ब्रांड का इस्तेमाल करने की दुनिया सोचें ।

आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है "Captain cook rado" की घड़ी को फेककर "Titan" को लगा लेना है।
इसका मतलब है खुद "Captain cook rado" के जैसा ही घड़ी को बनाने की क्षमता विकसित करना है।

आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है की देशी और विदेशी कंपनियों की लिस्ट बताकर जबरदस्ती देशी वस्तुएं खरीदना है।
इसका मतलब ऐसा ब्रांड खड़ा कर देना है की लोग स्वयं उसे अपने पसंद से खरीदना शुरु कर दें। 

आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है कि हम चीन के सामान का आयात बन्द कर दें।
इसका मतलब यह है की हमारा खुद का सामान इतना सस्ता और अच्छा हो की चीन के सामान को छोङकर लोग स्वयं ही उसे खरीद लें।

आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं है की आप दुनिया भर के साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल बन्द कर दें।
इसका मतलब यह है की आप खुद इतना अच्छा साॅफ्टवेयर विकसित करें की दुनिया भर के लोग अपनी स्वेच्छा से उसका चयन करने को मजबूर हो जाये।

आत्मनिर्भर का मतलब यह नहीं की आप सिर्फ सरकार के पैसों को तरह-तरह से अपने खाते में लेने का आग्रह करें।
इसका मतलब यह है की आप अपना खुद का उद्योग सरकार की मदद से लगाएं और धीरे-धीरे अपने पैरो पर खङे होते हुए सरकार का पैसा वापस कर दें।

आत्मनिर्भरता का मतलब सिर्फ़ स्वदेशी खरीददारी भी नहीं है। 
इसका मतलब है देश और दुनिया को जिन वस्तुओं की, जिस गुणवत्ता की आवश्यकता है, उन-उन वस्तुओं को उसी गुणवत्ता के साथ देश में बनाने की क्षमता विकसित करनी है। 

आत्मनिर्भरता का मतलब देश और दुनिया में गिड़गिड़ा कर अपना माल बेचना नहीं है। 
इसका मतलब है की अपनी गुणवत्ता और ब्रांडिंग इस स्तर की करनी है की लोग अपने पसंद से उसे खरीदें।

आत्मनिर्भरता का मजाक उड़ाना स्वयं अपने वजूद का मजाक उङाना है। मेरा ऐसा कथन बिलकुल भी नहीं है कि हमारे देश में अच्छे गुणवत्ता की ब्रांड उपलब्ध नहीं है पर क्या हम इसे और भी बड़े ब्रांड की तरह उससे और भी अधिक गुणवत्ता वाले ब्रांड नहीं बना सकते है, ताकि दुनिया हमारे ब्रांड को इस्तेमाल करने की सोचे जैसे आज हम सब की सोच है ।
आत्मनिर्भरता को अपने पूर्वाग्रह पर तौलना बन्द करिए नए सिरे से सोचना शुरु करिए। 
आत्मनिर्भर होना हर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र का सपना होना ही चाहिए।


सुनील श्री
भटौलीया, सीतामढ़ी (बिहार)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos