तेज नारायण राय - दुमका (झारखण्ड)
पतंग की डोर - कविता - तेज नारायण राय
बुधवार, जून 12, 2024
बचपन में पतंग उड़ाते
जब कट जाती थी पतंग की डोर
और जा गिरती थी
गाँव की सीमा से दूर
किसी पेड़ की फुनगी पर
तब पतंग के पीछे
दोस्तों के साथ दौड़ लगाते
हमें पता नहीं था कि
ज़िंदगी भी एक पतंग है
जो कभी आशा और उम्मीद के आसमान में उड़ती है ऊँचाई पर
तो कभी यथार्थ की ज़मीन पर
आ गिरती है नीचे
और कभी-कभी तो ऐसा होता है
ना ऊपर उड़ पाती है
ना तो नीचे ही गिरती है बल्कि
किसी बिजली के खंभे की तार से लटक कर झूलती रहती है
अब जबकि बचपन की पतंग
छूट गई है बहुत पीछे
स्कूल के बाहर किसी पेड़ पर
लटक रही होगी कहीं
या फिर किसी बिजली के खंभे में झूल रही होगी पता नहीं
लेकिन कैसे बताऊँ कि आज
उसकी डोर जीवन में
उलझन बनकर उलझ गई है
कभी-कभी सोचता हूँ कि
ये जो दौलत की डोर से बंधी
महत्वाकांक्षा की पतंग
उड़ने वाले दौलतमंद लोग हैं
एक दूसरे की पतंग काटने की होड़ में लगे ठहाका लगाते हुए
उन्हें पता है भी की नहीं कि
उनके जीवन की पतंग की डोर भी
बंधी है किसी एक ऐसे अदृश्य हाथों में जो कभी भी समेट सकती है
उसकी डोर
और महत्वाकांक्षा के आसमान में
ऊँचाई पर उड़ने वाली पतंग भी अचानक कट कर गिर सकती है नीचे शायद उन्हें पता है भी की नहीं!
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर