मयंक द्विवेदी - गलियाकोट, डुंगरपुर (राजस्थान)
नहीं चाहता आसाँ हो जीवन - कविता - मयंक द्विवेदी
रविवार, मार्च 17, 2024
चाहे सौभाग्य स्वयं हो द्वार खडे,
चाहे कर्ता भी हो भूल पड़े,
नहीं चाहता आसाँ हो जीवन,
चाहे मग में हो शूल गढ़े।
जो पत्थर होऊँ तो नींव मिले,
होऊँ काँटो में फूल खिले,
नहीं चाहता आसाँ हो जीवन,
सहर्ष वरण संघर्षो का हार गले।
ना बनना चाहूँ मोती,
जहाँ सरिताएँ मीठी मृदुल बहे,
कंकड हो जाऊँ उस प्रपात का,
जहाँ धाराएँ तीव्र बहे।
नहीं चाहता आसाँ हो जीवन,
जो फिर भी बन जाऊँ मोती,
तो गहरे खारे सागर के क्षीर तले।
ना बनना चाहूँ हीरा,
जो अहम के बीज जने,
फ़ौलाद बनु उस तपती भट्टी का,
चाहे जितनी भी चोट पड़े।
नहीं चाहता आसाँ हो जीवन,
जो फिर भी बन जाऊँ हीरा,
तो मिल जाऊँ कहीं धूल सने।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर