श्रीराम वनवास - मुक्तक - संजय परगाँई

श्रीराम वनवास - मुक्तक - संजय परगाँई | Muktak - Shriram Vanavas - Sanjay Pargaien | राम वनवास पर हिंदी कविता, Hindi Poem On Ram Vanwaas
सुनो अवधेश तन मन में, सदा रघुकुल धरोगे तुम,
दिया जो था वचन तुमने, उसे पूरा करोगे तुम।
यही बस माँगती तुमसे, कहे ये आज कैकेयी,
भरत को सौंप दो सब अब, बड़े सुत को हरोगे तुम॥

हुए नम नैन सबके ही, विरह की अब घड़ी आई,
अवध डूबा दुखों में है, उदासी की लहर छाई।
मिला वनवास रघुवर को, रहो चौदह वरष वन तुम,
वचन सुनकर पिता के ये, गए वनवास रघुराई॥

महल तजकर धरा पर अब, शयन करने लगे रघुवर,
सहज भोजन तजा कंदे, जड़ें खाने लगे रघुवर।
अवध का राज त्यागा है, महल सुख छोड़कर सारे,
लखन औ संग सीता माँ, वनों रहने लगे रघुवर॥

संजय परगाँई - ओखलकांडा, नैनीताल (उत्तराखंड)

Instagram पर जुड़ें



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos