सूर्य प्रकाश शर्मा - आगरा (उत्तर प्रदेश)
मानवीय प्रदूषण - कविता - सूर्य प्रकाश शर्मा
मंगलवार, नवंबर 21, 2023
आँखों को वह अब नोच रहा,
मानव! अब भी क्या सोच रहा?
तेरे ही हठ का कारण यह,
है ख़तरनाक उच्चारण यह।
वह कलयुग का खर दूषण है,
मानव! वह 'महा प्रदूषण' है।
क्यों काट दिए तूने जंगल?
तू फ़तेह कर रहा है मंगल।
पर पृथ्वी को तू जला रहा,
सपनों की नगरी सजा रहा।
गर नहीं रहेगा आगे तू,
फिर सजा रहा है नगरी क्यूँ?
हर जगह प्रदूषण छाया है,
ये मानव की ही माया है।
पहले क्यूँ ना संकोच किया?
अब आँखों को तेरी नोच लिया।
अब श्वास मिल रही ज़हरीली,
जीवन की सड़कें पथरीली।
कहते हैं 'जल ही जीवन है',
जल से जीवन में उपवन है।
पर जल भी आज प्रदूषित है,
ये ज़हर हर जगह भूषित है।
मानव पेड़ों को काट रहा,
वह ज़हर हर जगह बाँट रहा।
फिर कहते हैं 'मानव महान',
जय मानव और जय विज्ञान।
पर दोनों प्रकृति के दुश्मन,
अब झुलस रहा जीवन उपवन।
अब इसका कोई उपाय कहो,
जिससे प्रकृति दूषित ना हो।
यदि मानव लाए सुव्यवहार,
कर सकता सबका उद्धार।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर