चन्द्रा लखनवी - बरेली (उत्तर प्रदेश)
साथ में जब आपको अपने खड़ा पाता हूँ मैं - ग़ज़ल - चन्द्रा लखनवी
शनिवार, जून 17, 2023
अरकान: फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन
तक़ती: 2122 2122 2122 212
साथ में जब आपको अपने खड़ा पाता हूँ मैं,
क्या बताऊँ किस क़द-ओ-क़ामत का हो जाता हूँ मैं।
मौत तो बरहक़ है जिस दिन चाहेगी आ जाएगी,
ज़िंदगी तू यह बता क्यूँ तुझसे घबराता हूँ मैं।
साक़िया हाथों से तेरे पारसा भी पी गया,
बात ग़ैरों की नहीं ये अपनी बतलाता हूँ मैं।
क्यूँ भला बुग़्ज़-ओ-हसद में मुब्तला होकर जियूँ,
प्यार की बंसी बजाता झूमता गाता हूँ मैं।
दिल में मेरे डर है उसका सामना कैसे करूँ,
वह महकता फूल है मदहोश हो जाता हूँ मैं।
ग़ैर को तो पारसाई भी सिखाता हूँ मगर,
जो हक़ीक़त मेरी जाने उससे घबराता हूँ मैं।
कौन है जो बेमुरव्वत इश्क़ में घायल नहीं,
आओ यारो तुमको दिल के ज़ख़्म दिखलाता हूँ मैं।
मैं फ़रिश्ता या कि कोई देवता तो हूँ नहीं,
आदमी हूँ आदतन ख़ुदग़र्ज़ हो जाता हूँ मैं।
ज़िन्दगी की बात कर लो जीना यारों है हुनर,
बाद मरने के किसी को याद क्या आता हूँ मैं।
मैं हवस का पुतला हूँ 'चन्द्रा' मुझे तस्लीम है,
आप की मैं क्यों बताऊँ ख़ुद की बतलाता हूँ मैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर