फ़ासला नज़दीकियों का मूल है - ग़ज़ल - ममता शर्मा 'अंचल'

अरकान : फ़ाइलातुन फ़ाइलातुन फ़ाइलुन
तक़ती : 2122  2122  212

फ़ासला नज़दीकियों का मूल है,
ज्यों गुलाबों का सहारा शूल है।

इक ज़रा सी बात पर नाराज़गी,
मान लो यह नासमझ सी भूल है।

मेल बिन बढ़ता रहेगा फ़ासला,
बात है इक दम खरी माकूल है।

भूल कर के भी न मानें भूल तो,
जान लो जी वक़्त कुछ प्रतिकूल है।

रूह कहती ख़ूब सब भूल जा,
मन मगर देता निरन्तर तूल है।

मन सदा चंचल रहा 'अंचल' बहुत,
मोतियों को भी बताता धूल है।

मान दिल की बात कर भी ले सुलह,
प्यार तो हरपल महकता फूल है।


Join Whatsapp Channel



साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos