जिज्ञासा - कविता - रवि तिवारी

पहली बार तुमसे मिलते हुए
मैंने नहीं मिलाया हाथ,
तुम्हें जानने में 
नहीं की कोई जल्दबाज़ी।

पहली बार मिलने पर
मैंने बचाए रखी
तुमसे दूसरी बार
मिलने की जिज्ञासा।

रवि तिवारी - अल्मोड़ा (उत्तराखंड)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos