मोहित त्रिपाठी - वाराणसी (उत्तर प्रदेश)
आज क्रांति फिर लाना है - कविता - मोहित त्रिपाठी
गुरुवार, नवंबर 17, 2022
डूब रही जो शक्ति
अंधकार के घेरों में,
फँसती जा रही जो
कलि काल के फेरों में,
उसको जगा पुनः
ज्योति से ज्वाला
बनाना है आज
क्रांति फिर लाना है।
जो बैठ गई है पथ
के आवर्तों से थक कर,
कटु वचनों के निर्मम दंश
जो झेल रही घुट-घुट कर,
कर समुद्र का महामंथन
उसे अमृत पान कराना है,
आज क्रांति फिर लाना है।
जग की दुर्दशा से व्यथित,
खिन्न हो वापस लौट गई
जो हार मान कर,
प्राण त्यागने को तत्पर,
रोक उसे मृत्यु पथ पर,
गांडीव की तीक्ष्ण
टंकार सुनाना है,
आज क्रांति फिर लाना है।
दिवा स्वप्न में डूबे जग को,
श्मशानोन्मुख नर को
जागृत कर, नवभारत का
स्वर्णिम स्वप्न सजाना है,
प्रति पल प्रति श्वास की
ऊर्जा से नव युग का
अनुपम दुर्लभ ब्रह्म
कमल विकसाना है,
आज क्रांति फिर लाना है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर