अन्जली शर्मा - दिल्ली
काश! मैं छोटी होती - कविता - अंजली शर्मा
रविवार, सितंबर 04, 2022
काश! मैं छोटी होती,
न कोई दिक्कत, न कोई परेशानी होती।
काश! मैं छोटी होती,
न वर्तमान का संघर्ष, न भविष्य की चिंता होती।
काश! मैं छोटी होती।
न कोई बात मुझमें घर कर जाती, न मैं किसी की बुरी होती,
काश! मैं छोटी होती।
जब न कोई मन में शंका होती, न ही इतनी बेचैनी होती,
काश! मैं छोटी होती।
जब न ही इतनी समस्याएँ होती, न इन्हें सुलझाने की चिंता होती,
काश! मैं छोटी होती।
जब न पिताजी को मेरी सुरक्षा की इतनी फ़िक्र होती,
तब न मुझ पर इतनी पाबंदियाँ लगती,
काश! मैं छोटी होती।
न जब समाज क्या कहेगा की फ़िक्र होती,
अपने छोटे-से जीवन में ख़ुश रहती,
काश! मैं छोटी होती।
काश! वो मेरा प्यारा-सा बचपन दुबारा लौट आए,
जिसे मैनें ऐसे ही बीता दिया।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर