भूल - हाइकु - जितेन्द्र कुमार

एक भूल से,
भूल जाते हैं लोग
सारी ख़ूबियाँ।

नहीं रचते
हम नूतन भव
बग़ैर भूल।

ज्ञात है मुझे,
पेंसिल की ईज़ाद
भूल के लिए।

नहीं बनते,
यायावर धरा पे
जो होते पूर्ण।

किस कसौटी
से मापे अनंत को,
बताओ ज़रा?

जितेन्द्र कुमार - सीतामढ़ी (बिहार)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos