रुचा विजेश्वरी - उत्तरकाशी (उत्तराखंड)
मेरे बच्चों! - कविता - रुचा विजेश्वरी
सोमवार, अगस्त 01, 2022
मेरे बच्चों!
जब तुम
मेरी उम्र में पहुँचोगे,
घर के साथ सुनने पड़ेंगे ताने समाज भर के...
तुम सुनने की आदत डाल लेना, तुम्हे मिलेंगे कइयों प्रपोजल
तुम हवस
और प्रेम की
पहचान रखना
जब तुम बढ़ती जाओगी
लोग तुम्हारे अतीत को
खगालेंगे,
तुम्हारी कमज़ोरियों पर
तंज कसेंगे
लेकिन तुम बढ़ती जाना
अपनी ज़िंदगी के फीके पड़े हिस्से में
रंग भरने के लिए।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर