इंतज़ार एक तपस्या है - कविता - विनय विश्वा

वो दिन मेरे सपनों के
ज़िंदा होने का दिन था
इंतज़ार की घड़ियाँ
कितनी लम्बी होती हैं
एक तपस्या की तरह
अगर उस तपस्या में
तप गए तो
इंतज़ार की घड़ियाँ 
सफल हो जाती है।

विनय विश्वा - कैमूर, भभुआ (बिहार)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos