सुषमा दीक्षित शुक्ला - राजाजीपुरम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
अभी बाक़ी है - गीत - सुषमा दीक्षित शुक्ला
शुक्रवार, जुलाई 08, 2022
तू मुझमें अभी बाक़ी है,
तू मुझमें कहीं बाक़ी है।
ये तेरा ही तो साया है ,
ये अब भी मेरा साथी है।
ये तेरा ही तो जलवा है,
ये मुझमें कायम रहता है।
तू अपनेपन की बातें,
मुझसे ही तो कहता है।
मैं तन्हा नहीं साजन,
यादें जो तेरी आती हैं।
तू मुझमें अभी बाक़ी है,
तू मुझमें कहीं बाक़ी है।
तू ही तो मेरा जानम है,
मैं तेरी वो कहानी हूँ।
तू मेरा इक दीवाना,
मैं तेरी प्यारी रानी हूँ।
मैं लम्हा-लम्हा मरती हूँ,
ये जीना हुआ काफ़ी है।
तू मुझमें अभी बाक़ी है,
तू मुझमें कहीं बाक़ी है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर