अमरेश सिंह भदौरिया - रायबरेली (उत्तर प्रदेश)
माँ - कविता - अमरेश सिंह भदौरिया
रविवार, मई 08, 2022
ज़िंदगी के अहसास में
वो हर वक्त रहती,
कभी सीख बनकर
कभी याद बनकर।
दुनिया में नहीं
दूसरी कोई समता,
सन्तान से पहले
जहाँ जन्म लेती ममता।
औलाद में स्वयं
फ़ौलाद भरती,
टकराती तूफ़ानों से
चट्टान बनकर।
ज़िंदगी के अहसास में
वो हर वक्त रहती,
कभी सीख बनकर
कभी याद बनकर।
पन्नाधाय बनी कभी
बनी जीजाबाई,
अंग्रेजों से लड़कर
कहलाई लक्ष्मीबाई।
सामने पड़ा है कभी
राष्ट्रहित जब,
उदर अंश को रख
लिया है पीठ पर।
ज़िंदगी के अहसास में
वो हर वक्त रहती,
कभी सीख बनकर
कभी याद बनकर।
प्रगति को जहाँ
रुकना पड़ा है,
देवत्त्व को स्वयं
झुकना पड़ा है।
सतीत्व को कसौटी पर
सती ने रखा जब,
त्रिलोकी झूले हैं
पालने में पड़कर।
ज़िंदगी के अहसास में
वो हर वक्त रहती,
कभी सीख बनकर
कभी याद बनकर।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर