राजीव कुमार - बोकारो (झारखण्ड)
प्रेम वीणा - कविता - राजीव कुमार
रविवार, अप्रैल 03, 2022
प्रेम की वीणा बज उठी
उकसा रहा है इसका गुंजन,
है युगों युगों से करता मन
अपने प्रियतम का ही पूजन।
नवरस रंग के पुष्प ने
पहनाया है जो प्रेम का हार,
कैसे करूँ महक अभिव्यक्त
कैसे व्यक्त करूँ आभार।
कलरव करते पक्षियों ने
उनसे बोली उधार ली है,
पुष्प की कोमलता क्या है
अपनी छवि निखार ली है।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर