सिद्धार्थ गोरखपुरी - गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
व्यवधान - कविता - सिद्धार्थ गोरखपुरी
शुक्रवार, दिसंबर 24, 2021
व्यवधान अनेकों जीवन में,
रह-रह कर उपजा करते हैं।
हम मन को थोड़ा समझाते हैं,
और वक़्त से सुलहा करते हैं।
तनिक साँस तो लेने दो,
इम्तेहान पर इम्तेहान न लो।
ऐ व्यवधानों तनिक ठहरो,
रह-रह कर मेरी जान न लो।
वे मशले भी उलझ जातें हैं,
जो अक्सर सुलझा करते हैं।
व्यवधान अनेकों जीवन में,
रह-रह कर उपजा करते हैं।
अक्सर गहरी रातों में,
उलूल-जुलूल की बातों से,
हम खुद से झगड़ा करते हैं,
व्यवधान अनेकों जीवन में
रह-रह कर उपजा करते हैं।।
एक अरसे तक क़िस्मत देखी,
क़िस्मत ने की हरदम अनदेखी।
वक़्त हालात जब बदल गए,
फिर तन्हा-तन्हा रहते हैं।
व्यवधान अनेकों जीवन में,
रह-रह कर उपजा करते हैं।
काश मुझे भी चैन मिले,
सुकून भरी एक रैन मिले।
लम्बे दौर के बुरे दौर में,
न जाने किस तरहा रहते हैं।
व्यवधान अनेकों जीवन में,
रह-रह कर उपजा करते हैं।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
साहित्य रचना कोष में पढ़िएँ
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर