जन्म दिवस की मंगलकामना - गीत - भगवत पटेल 'मुल्क मंजरी'

ख़ुशियों की सौग़ात लिए
जन्म दिवस तुम्हारा आया है।

नित नूतन तुम काज करो,
कल नहीं तुम आज करो।
सबको हरदम प्यार करो,
हर दिल पर तुम राज करो।
बढ़ते जाओ विजय के पथ पर,
दिन विशेष ये आया है।
ख़ुशियों की...

रहो प्रफुल्लित तुम हरदम,
रहे पास न कोई ग़म।
बुद्धि विवेक से सब पा जाओ,
यही कामना मुझसे पाओ।
मंगलमय हो आपका जीवन,
गीत प्यार का गाया है।
ख़ुशियों की...

अच्छे हो संस्कार तुम्हारे,
बन जाओ तुम सबके प्यारे।
सदा सफल हो, हर्षित कल हो,
मेहनत का बस मीठा फल हो।
पा जाओ तुम अपनी मंज़िल 
नाम क्या ख़ूब कमाया है।।
ख़ुशियों की...

भगवत पटेल 'मुल्क मंजरी' - जालौन (उत्तर प्रदेश)

साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिये हर रोज साहित्य से जुड़ी Videos