राघवेन्द्र सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
तुम कविता का पूर्ण भाव हो - कविता - राघवेंद्र सिंह
शुक्रवार, नवंबर 12, 2021
मैं कविता की प्रथम पंक्ति हूंँ,
तुम कविता का पूर्ण भाव हो।
मैं तो केवल तुकबंदी हूंँ,
तुम लहरों में रस बहाव हो।
मैं शब्दों का गठबंधन हूंँ,
तुम शृंगारित अलंकार हो।
मैं हूंँ कविता का परिचायक,
तुम कविता का पूर्ण सार हो।
मैं कविता का एक सुमन हूंँ,
तुम कविता का पूर्ण बाग़ हो।
मैं फूलों की एक कुमुदनी,
तुम भौरों का प्रेम राग हो।
मैं कविता का अंश मात्र हूंँ,
तुम कविता का दिव्य प्राण हो।
मैं कविता का निमित्त मात्र हूंँ,
तुम कविता का ही प्रमाण हो।
मैं कविता की सरल वाहिनी,
तुम कविता का पूर्ण सिन्धु हो।
मैं कविता का तृण मात्र हूंँ,
तुम कविता का केंद्र बिन्दु हो।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर