नेहा श्रीवास्तव - प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)
बसेरा - कविता - नेहा श्रीवास्तव
शुक्रवार, नवंबर 19, 2021
बीत रहा था एक विहग सुषमय जीवन
उड़ जाता था दूर गगन में स्वप्न सँजोए
जीवन उसको लगता सुन्दर, सरस, मनोहर
हरा भरा वन नील गगन और सुन्दर उपवन
सब लगते उसको अपने था आनन्दित मन
प्रात निकलकर अपना दाना चुग आता था
साँझ ढले फिर आ जाता था जहाँ बसेरा
भान नहीं था छुपा शान्ति में कौन बवंडर
ज्ञान नहीं था उसको कैसे लगता है डर
आई एक दिन जोर की आँधी लुटा बसेरा
फैल गया हर ओर घनघोर अँधेरा
पेड़ गिरे शाखाएँ टूटी उजड़ा उपवन
रहा कहाँ अब पहले जैसा सुषमय जीवन
कर विलाप कहता ईश्वर से विहग अभागा
ये कैसा दुर्भाग्य समय की कैसी करवट
किया नहीं अपकार कभी भी किसी का मैंने
फिर किस कारण आए इतने दुःख जीवन में
सुख और दुःख का चक्र मुझे कुछ समझ न आता
तुम सब जानो मेरे विधाता दुःख क्यों आता सुख क्यों जाता
क्यूँ फैले हैं इतने काँटें जिनमें उलझा जीवन मेरा
इन बीहड़ झंझावातों में कैसे बसाऊँ अपना बसेरा।
साहित्य रचना को YouTube पर Subscribe करें।
देखिए साहित्य से जुड़ी Videos
विशेष रचनाएँ
सुप्रसिद्ध कवियों की देशभक्ति कविताएँ
अटल बिहारी वाजपेयी की देशभक्ति कविताएँ
फ़िराक़ गोरखपुरी के 30 मशहूर शेर
दुष्यंत कुमार की 10 चुनिंदा ग़ज़लें
कैफ़ी आज़मी के 10 बेहतरीन शेर
कबीर दास के 15 लोकप्रिय दोहे
भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है? - भारतेंदु हरिश्चंद्र
पंच परमेश्वर - कहानी - प्रेमचंद
मिर्ज़ा ग़ालिब के 30 मशहूर शेर